Breaking Ticker

औरैया: औरैया में औद्योगिक नगरी दिबियापुर से सटे गांव सेहुद ग्राम पंचायत की बेशकेमती जमीन पर कब्जा कर प्लॉटिंग कर ली गई

 औरैया: औरैया में औद्योगिक नगरी दिबियापुर से सटे गांव सेहुद ग्राम पंचायत की बेशकेमती जमीन पर कब्जा कर प्लॉटिंग कर ली गई थी। करीब चार करोड़ की जमीन पर प्लाट बनाकर बिक्री किये जा रहे थे।



गुरुवार को तहसीलदार रनवीर सिंह के नेतृत्व में पहुंची राजस्व टीम ने पैमाइश कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। प्लॉटिंग की बनी निहास को बुलडोजर से तोड़ा गया। राजस्व ग्राम सेहुद की गाटा संख्या 1065 रकवा 1620 वर्गमीटर पर कब्जा कर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। यह भूमि ग्राम सभा सम्पत्ति (ऊसर ) दर्ज है। 

औरैया-दिबियापुर मुख्य मार्ग से जाने वाली लिंक रोड से सटी हुई बेशकीमती भूमि है। भूमि की बाजार कीमत करीब चार करोड़ रूपये है। मौके पर तहसील सदर के अधिकारी व कर्मचारी तथा थाना दिबियापुर का पर्याप्त पुलिस बल मौजूद पहुंचा।

ADVERTISEMENT

तहसीलदार रवनीर सिंह, लेखपाल जयप्रताप, अंचित मिश्रा आदि ने पैमाइश के जमीन को कब्जा मुक्त कराई। इससे पहले भी आठ मई को इसी ग्राम सेहुद की गाटा सं. 472 की सरकारी भूमि से भी अवैध कब्जा हटवाया गया था। 

इन जगहों पर प्लाटिंग कर बिक्री भी की गई थी। तहसीलदार रणवीर सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप सरकारी भूमियों से अवैध अतिक्रमण हटाये जाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा। सरकारी सम्पत्तियों पर अवैध अतिक्रमण चिन्हित किये जा रहे हैं। शीघ्र ही अन्य स्थानों पर अवैध अतिक्रमण हटाये जायेंगे तथा अतिक्रमणकर्ताओं एवं भूमाफियों के विरूद्व विधिक कार्रवाई भी की जाएगी

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.