Breaking Ticker

मा. मुख्यमंत्री से आइसना ज्ञापन के साथ चर्चा



 20 मई 2022 को मा.मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से श्री शिव शंकर त्रिपाठी राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में श्री हरि ओम शर्मा, श्री सलिल मिश्रा, श्री उमेश मिश्रा, सुश्री आरती त्रिपाठी प्रतिनिधि मंडल ने साथ मिलकर चर्चा की -

जी.एस.टी. में छूट ट्रांसपोर्टर व अधिवक्ताओं की भांति, प्रतिमास कम से कम 2 पृष्ठ विज्ञापन, प्रेस मान्यता समिति में भारत के राजपत्र में अधिसूचित संगठनों के प्रतिनिधियों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र गठन , आवास व्यवस्था, विज्ञापन एजेंसियों से शीघ्र बकाया भुगतान, फरार एजेंसियों पर बुलडोजर धनराशी वसूली व जांच, विज्ञापन न्यूनतम दर 12 रुपया प्रति वर्ग सें. मी., बीमारी दुर्घटना मृत्यु पर भारी आर्थिक सहायता, एजेंसियों के स्थान पर पोर्टल द्वारा टेंडर की भांति विज्ञापन वितरण, निर्धारित समय में बिलों का भुगतान , जून या सुविधानुसार प्रांतीय स्वागत सम्मेलन के उदघाटन का समय निर्धारित करने का आवेदन।

मा. मुख्यमंत्री जी ने लगभग आधा घंटा से अधिक समय तक चर्चा कर सकारात्मक आश्वासन दिया


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.