पिछले 7 माह से होस्टल में रहकर कर रहा था पुलिस की तैयारी।
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल।
सौरिख थाना के कस्बा में स्थित एक निजी संस्थान के हॉस्टल में रहकर पिछले 7 माह से पुलिस की कोचिंग कर रहे छात्र ने फांसी लगाकर दी जान । घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल।
जनपद फर्रुखाबाद के मुजफ्फर पट्टी मोहल्ला निवासी राजेंद्र सिंह का 17 वर्षीय पुत्र शिवम कस्बे के एक निजी स्कूल की दूसरी मंजिल के हॉस्टल में रहकर पुलिस की तैयारी हेतु कोचिंग कर रहा था ।
सोमवार को 3:00 बजे की कोचिंग जाने से पहले लगभग 1 घंटा पूर्व पूर्व साथ रह रहे छात्र से थोड़ी देर में आने की बात कह कर नीचे आ गया और शौचालय के बगल में पढ़े टीन सेट में गमछे से फांसी के फंदे पर लटक गया।
काफी देर तक छात्र जब ऊपर नहीं पहुंचा तो साथी छात्र ने नीचे आकर देखा तो छात्र फांसी पर लटका हुआ था साथी ने घटना की सूचना छात्र के मोबाइल से विद्यालय प्रबंधक को दी विद्यालय प्रबंधक के पहुंचने पर छात्र को नीचे उतारकर सीएससी लाया गया जहां देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।
मृतक ने फर्रुखाबाद में रहकर इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूर्ण की थी अस्पताल प्रशासन द्वारा घटना से पुलिस को अवगत कराया गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में जांच पड़ताल शुरू कर दी वहीं सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है।