*19 व 20 तारीख को नगर पंचायत क्षेत्र में चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान*
फफूँद / औरैया।
गुरुवार को नगर पंचायत फफूँद की ओर से नगर क्षेत्र में मुनादी करवाकर नगर वासियों को सूचित किया गया कि सड़क एवम नालियों पर तख्त,बेंच,या किसी तरह का दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा हो,सड़क किनारे गिट्टी मोरम या कोई सामान डाल रखा हो उसे तुरंत हटा लें अन्यथा 19 व 20 तारीख को अतिक्रमण अभियान में नगर पंचायत द्वारा सामान हटवा दिया जाएगा जिसका खर्चा सम्बंधित ने राजस्व के रूप में बसूल किया जाएगा।