Breaking Ticker

इंजन में फंसने से 14 वर्ष की बालिका की मौके पर हुई मौत

 इंजन में फंसने से 14 वर्ष की बालिका की मौके पर हुई मौत





बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिशुनपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब इंजन में फंसने से एक 14 वर्षीय बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि मृतका बालिका निधि के परिवारी जन खेतों में इंजन से पानी लगाए हुए थे, मृतका बालिका इंजन के पास कुछ करने आई थी तभी उसके गले में पड़ा दुपट्टा इंजन में फंस गया और दुपट्टा इंजन में फंसने के बाद उसका गला कस गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका बालिका के पिता राम शंकर की मानी जाए तो उनका कहना है कि जब तक हम अपने खेतों से इंजन के पास पहुंचते पहुंचते तब तक हमारी बेटी निधि का गला पूरी तरह कस चुका था। उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। निधि की मौत से परिवारी जनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतका बालिका निधि का परिवारी जनों के द्वारा गांव में है अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.