* आवश्यक सूचना*
कल दिनांक 09/04/2022 विधानपरिषद् फरुखाबाद इटावा क्षेत्र के लोकप्रिय भाजपा M L C प्रत्याशी श्री प्रांशु दत्त दुबे जी के सामने 1 बनाकर भारी मतों से विजई बनाएं भारतीय जनता पार्टी के सभी जिला के पदाधिकारी,मोर्चो,प्रकल्प,प्रकोष्ठ, अध्यक्ष,पदाधिकारी, सभी मण्डल के अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी,सेक्टर सयोंजक,सेक्टर के प्रभारी,बूथ अध्यक्ष, बूथ के प्रभारी सभी को सादर सूचित किया जाता है की कल 09/अप्रैल को MLC के होने होने वाले मतदान दिवस में अपने अपने मतदान बूथ बस्ते पर बैठ कर होने वाले मतदान में अपना सहयोग करें
सभी सम्मानित सांसदों विधायकों जिला पंचायत अध्यक्षों जिला पंचायत सदस्यों ब्लाक प्रमुखों नगर पालिका अध्यक्षो सभासदो क्षेत्र पंचायत सदस्यों ग्राम प्रधानों जनप्रतिनिधियों आप सभी अपने अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया में भाग लें
![]() |
सहार ब्लॉक में पोलिंग बूथ की तस्वीर |
आपका अपना अनुराग दीक्षित मंडल उपाध्यक्ष दिबियापुर सोशल मीडिया विधानसभा संयोजक दिबियापुर भाजपा औरैया