तत्कालीन जिला अधिकारी सुनील वर्मा पर लगाये गये आरोपों की निष्पक्ष जांच हो -: सतेन्द्र सेंगर "राष्ट्रीय अध्यक्ष मीडिया अधिकार मंच भारत
औरैया जैसा कि आप लोगों को भली भांति मालूम हैकि औरैया तत्कालीन डीएम सुनील वर्मा को सूबे के मुखिया मा. आदित्यनाथ योगी उ.प्र. सरकार के द्वारा सस्पेंड किया है जिससे जिले की आम जनता के लिये बहुत ही अन्याय पूर्ण एवं दुःखद घटना है, औरैया तत्कालीन डीएम सुनील वर्मा जिन्होंने अपन निजी खुशियाँ जनता के हित में लगा दी, तथा कथित राजनैतिक रसूखदारों ने अपनी निजी स्वार्थ के चलते तत्कालीन डीएम सुनील वर्मा साजिश का शिकार बनाया है, औरैया के तत्कालीन डीएम सुनील वर्मा जिन्होंने ने अपने कार्यकाल में औरैया के लिये कई ऐतिहासिक और सराहनीय कार्य किये है जिनमें से औरैया नगर के बहुचर्चित खानपुर चौराहा को देवकली चौराहा बनाया, औरैया नगर के बहुचर्चित जालौन चौराहा को मंगलकाली चौराहा बनाकर धार्मिक स्थलों से जोड़ने का कार्य किया, ऐतिहासिक मंदिर देवकली एवं मंगलकाली मंदिर का सौंदर्यकरण करा उनके रखरखाव करने हेतु प्रशाशनिक ट्रस्ट बनाकर ऐतिहासिक कार्य किया है एवं औरैया के ग्राम आनेपुर में संचालित बृद्धा आश्रम जिसमें अपना गुजारा कर रहे बुजुर्गो के बीच अपनी बेटी का जन्मदिन मनाकर अपनी व्यक्तिगत खुशियाँ उन बुजुर्गो के नाम कर दी है भला वह अधिकारी कहाँ से भ्रस्ट हो सकता है, सतेन्द्र सेंगर राष्ट्रीय अध्यक्ष मीडिया अधिकार मंच भारत ने समाज सेवी संगठनों से अनुरोध करते हुये कहा हैकि यदि हम और आप अपने क्षेत्र, जिला, प्रदेश के सच्चे शुभ चिंतक है तो इस अन्याय के बिरुद्ध आवाज नही उठानी चाहिये सतेन्द्र सेंगर कहा हैकि हो सकता है सूबे के मुखिया मा. आदित्यनाथ योगी जी किसी गलत व्यक्ति के द्वारा बहकावे में आकर यह फैसला किया हो, इतना ही नही सतेन्द्र सेंगर ने कहा हैकि मुझे पूर्ण बिश्वास है यदि हम लोग निश्वार्थ/निष्पक्ष रूप से आवाज उठायेंगे तो औरैया के तत्कालीन डीएम सुनील वर्मा के सस्पेंशन पर पुनः बिचार कर उन्हें बहालकर पुनः किसी अन्य जिले का जिलाधिकारी बनाकर उनका सम्मान सुरक्षि करने में योगदान प्राप्त हो सके, यदि हम इस परिस्थिति में शांत एवं अपने निजी स्वार्थ वश चुप हो गये तो भविष्य में याद रखना जिला का कोई प्रशासनिक अधिकारी आपकी एवं आपकी धार्मिक आस्थाओं व हिदुत्व की पैरवी नही करेगा
इसलिए आपसे निवेदन हैकि कृपया सत्यता को सामने लाने के लिये घरों से निकलो और औरैया के तत्कालीन डीएम सुनील वर्मा की बहाली करने एवं उनपर लगाये गये आरोपों पर निष्पक्ष जांच की मांग करने आवाज उठाये