फफूद दिबियापुर औरैया
आज फफूंद नगर के राधाबंलभ इंटर कॉलेज में M L C चुनाव में फरुखाबाद औरैया इटावा कन्नौज के लोकप्रिय भाजपा प्रत्याशी श्री प्रांशु दत्त दुबे जी के पक्ष मतदाताओं के साथ जनसमपर्क कर वोट डलवातें हुए सभी भारतीय जनता पार्टी जिला मोर्चों प्रकोष्ठों मंडलों शक्ति केन्द्र प्रभारियों शक्ति केन्द्र संयोजकों पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लोकप्रिय विधायिका श्री मती गुड़िया कठेरिया जी औरैया जनपद में सहित सभी प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों नगर पालिका अध्यक्षो सभासदो ब्लाक प्रमुखों जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर वोट डाले मतदान में शामिल रहे सभी का बहुत बहुत धन्यवाद आभार जीत की अग्रिम शुभकामनाएं बधाई
आपका अपना अनुराग दीक्षित मंडल उपाध्यक्ष दिबियापुर सोशल मीडिया विधानसभा संयोजक दिबियापुर भाजपा औरैया
दिबियापुर किसान मोर्चा से पंडित राजा दीक्षित