जेटी न्यूज
मधुबनी : तनावमुक्त परीक्षा सुनिश्चित कराने को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘ परीक्षा पर चर्चा ‘ कार्यक्रम का सफल आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय रांटी मधुबनी के सभागार में संपन्न हुआ। परीक्षा पर चर्चा ‘ से संदर्भित कार्यक्रम पर देश के प्रधानमंत्री के साथ अलग-अलग प्रदेशों के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों के साथ ही सीधे संवाद का लाइव प्रसारण किया गया। परीक्षा एवं इसके परिणाम संबंधित तनाव से मुक्ति एवं प्रेरणा के लिए उक्त कार्यक्रम अत्यंत लाभदायक रहा। छात्रों एवं प्रधानमंत्री के बीच सीधे संवाद के माध्यम से सभी छात्र छात्राओं को तनाव मुक्त परीक्षा के लिए आसीम प्रेरणा दी गई।