Breaking Ticker

औरैया रत्नों के घरों में बिजलेंस टीम ने मारा छापा, की जांच पड़ताल औरैया

औरैया रत्नों के घरों में बिजलेंस टीम ने मारा छापा, की जांच पड़ताल

औरैया



औरैया के जाने माने रसूखदार एवं औरैया रत्न श्रीधर पाण्डेय एवं हरी नारायण तिवारी जोकि प्रत्येक परिस्थितियों जिला प्रशासन के सहयोग में अपनी अहम भूमिका निभाते दिखते थे


श्रीधर पाण्डेय उर्फ मखलू भैया तथा हरी नरायण तिवारी की लोक प्रियता या प्रसासनिक पहुंच के चलते क्षेत्रीय तथा कथित नेताओं को पंसद ना आने व ईर्ष्या वश सूबे के मुखिया के भर दिये कान


सूत्रों की माने तो एक बड़े रसूखदार एवं समाज सेवी स्वभाव के मखलू पाण्डेय एवं हरी नरायण तिवारी ने औरैया सदर बिधायका गुड़िया कठेरिया को चुनावी दौर में कुछ बड़ा सहयोग देकर चुनाव जिताने का कार्य किया था

👇

मखलू पाण्डेय एवं हरी नरायण तिवारी BJP की पुनः सरकार लाने के बाद सुनहरे सपने संजोये थे जोकि ठीक उल्टा साबित हो गये


बात कहें तो औरैया ककोर ग्राउंड में सूबे के मुखिया आदित्यनाथ के आगमन पर 8000 से अधिक लेन्च पैकेट निशुल्क दान दिये थे, जोकि आज वह स्वयं के किये सहयोग के लिये पछता रहे है


सूबे के मुखिया ने औरैया डीएम सुनील वर्मा को सस्पेंड कर प्रदेश भर में भले ही अपनी पीठ थपथपा रहे होगा परन्तु औरैया डीएम सुनील वर्मा को औरैया की जनता कभी नही भुला पायेगी क्योंकि तत्कालीन औरैया डीएम सुनील वर्मा ने हिदुत्व के लिये औरैया में ऐतिहासिक कार्य


औरैया नगर के खानपुर चौराहे को देवकली एवं जालौन चौराहे को मंगलकाली का दिया इतना ही नही दोनों ऐतिहासिक मंदिरो के रखरखाव हेतु प्रशासनिक ब्यवस्था बनाये रखने हेतु एक ट्रस्ट भी बनाया है

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.