Breaking Ticker

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के लिए बहुत बड़ा तोहफा अभी देखें

 



लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जल्द ही बुजुर्ग महिलाओं को योगी सरकार द्वारा बड़ा तोहफा दिया जाने वाला है। जी दरअसल यहाँ जल्द ही यूपी में 60 साल से ऊपर की महिलाएं यूपी रोडवेज की बस में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।

आप सभी को बता दें कि संकल्प पत्र के मुताबिक वरिष्ठ महिलाओं को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा का मौका मिलेगा। जी हाँ, और कहा जा रहा है बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में सीनियर सिटीजन महिलाओं के लिए रोडवेज में मुफ्त बस यात्रा का वादा किया था और अब संकल्प पत्र के अपने वादे के तहत सरकार की तरफ से इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है।

जी हाँ और इसी कड़ी में कहा जा रहा है कि जल्दी ही 60 साल से अधिक उम्र की महिलाएं रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। आप सभी को बता दें कि अगर हम सरकार की माने तो इस योजना के ऊपर तकरीबन 264 करोड रुपए का सालाना खर्च आएगा। जी दरअसल फिलहाल के लिए परिवहन निगम ने इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। वहीं इस समय देश के दो ऐसे राज्य हैं जहां पर महिलाओं को फ्री बस यात्रा की सुविधा दी जा रही है। इस लिस्ट में राजधानी दिल्ली और राजस्थान शामिल है, जहाँ महिलाओं को ये सुविधा दी गई है। वहीं अब देश का सबसे बड़ा राज्य भी यही करने जा रहा है।



ऐसा कहा जा रहा है कि सभी शहरों में इन बसों का संचालन किया जाएगा, हालाँकि अभी राज्य के सभी डिपो से बुजुर्ग महिलाओं का डाटा इकट्ठा किया जा रहा है, फिर उसी के आधार पर इस योजना को शुरू किया जाएगा। आपको हम यह भी बता दें कि यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) द्वारा उन महिलाओं का एक सर्वे तो पहले ही करवा लिया गया था। जी हाँ और उस सर्वे के जरिए जानने का प्रयास रहा था कि कितनी महिलाएं इन बसों का इस्तेमाल करती हैं, क्या-क्या सुविधा उन्हें दी जाती है। फिलहाल के लिए राज्य सरकार द्वारा किसी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि जल्द ही इस योजना को शुरू कर दिया जाएगा।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.