Breaking Ticker

अजीतमल विकासखंड में पहली बार बाबा के बुलडोजर में दिखाया दम* अमन त्रिवेदी

 *अजीतमल विकासखंड में पहली बार बाबा के बुलडोजर में दिखाया दम*

अजीतमल औरैया 


विकासखंड अजीतमल के लेखपाल मोहित श्रीवास्तव ने चलवाया बुलडोजर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर खाद्य के गढढो के लिये छोड़ी गयी जमीन पर नामदर्ज लोगो द्वारा पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर लिये जाने की  शिकायत की गयी थी । तहसील प्रशासन द्वारा जिसकी जॉच की गयी तो शिकायत सही पायी गयी जिसके चलते सोमवार को उप जिला अधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार की उपस्थिति में राजस्व टीम कृष्ण वीर, कानूनगो मोहित श्रीवास्तव, शिव सागर, राजेंद्र सिंह बघेल एवं पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज अटसू देवेंद्र कुमार, ग्राम पंचायत प्रधान सहित ग्राम पंचायत सौहारी के मजरा मदन सिंह का पुरवा में गाटा संख्या 131 रकवा दृ 077 पर ब्रजेंद सिंह पुत्र साहब सिंह द्वारा किये गये पक्के अवैध निर्माण को बेलडोजर चलवा कर ढहा दिया गया तथा खाद्य के गढढो के लिये छोड़ी गयी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है। इस तरह की कार्रवाई से विकासखंड अजीतमल में भू माफियाओं के अंदर दहशत का माहोल है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.