शादी में पति द्वारा रूपये न देने पर पत्नी ने ससुरालीजनों समेत तीन लोगों पर पति को गायब करने का आरोप
बिधूना।
शादी में पति द्वारा रूपये न देने पर पत्नी ने ससुरालीजनों समेत तीन लोगों पर पति को गायब करने का आरोप लगाया। आशंका जताई कि उसके पति को ससुरालीजनो ने मार दिया है। कोतवाल सुजीत वर्मा ने पीडिता को मामले में जांचकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रौंदापुर निवासी सीता पत्नी योगेन्द्र ने पुलिस को दिये शिकायती पत्र में बताया कि वर्ष 2014 में उसकी शादी रौदापुर निवासी शिवदत्त के पुत्र योगेन्द्र से हुई थी। उसका पति सास ससुर से अलग रहकर मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार की आजीविका चलाता था। उसकी ननद की शादी 2 मई को होनी थी जिसके चलते ससुरालीजन उसके पति से शादी के लिये रूपयों की मांग कर रहे थे उसके व उसके पति योगेन्द्र ने गरीबी हालत को लेकर रूपये देने में असमर्थता जताई। जिससे नाराज होकर ससुरालीजनों ने गांव के तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर 28 अप्रैल को सुबह 9 बजे उसके पति को गायब कर दिया। पत्नी ने आशंका जताई कि उसके पति के उन लोगों को मार दिया और घर में ताला डालकर फरार हो गये। पुलिस ने पीडिता के शिकायती पत्र पर मामले की जांचकर कार्यवाही का आश्वासन दिया