Breaking Ticker

दुल्हन ने जड़ा दूल्हे को थप्पड़ देख कर लोग हैरान अभी जाने

 उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में रविवार देर रात विवाह समारोह के दौरान बेहद हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है. हमीरपुर जिले के ललपुरा थानां क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्वासा बुजुर्ग गांव के रहने वाले मनोहर अहिरवार की पुत्री रीना की शादी जालौन जिले के आटा थाना क्षेत्र के चमारी गांव के रहने वाले रविकांत अहिरवार के साथ होना तय हुई थी.


👭


👰


इसी बीच जयमाला के दौरान दुल्हन अचानक गुस्सा हो गई और उसने दूल्हे पर ताबड़तोड़ थप्‍पड़ जड़ दिए. वहीं, मामला बिगड़ने पर दोनों पक्षों में भयंकर मारपीट शुरू हो गई.

जानकारी के अनुसार, 17 अप्रैल को दूल्हा रविकांत अहिरवार बारात लेकर हमीरपुर के स्वासा बुजुर्ग गांव आया था. विवाह की रस्में जारी थी और तभी जब जयमाल का वक़्त आया तो जैसे ही दूल्हा ने दुल्हन के जयमाल पहनाई, तो दुल्हन का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उसने जयमाल को फेंकते हुए दूल्हे पर थप्पड़ों की बरसात कर दी और स्टेज से चली गई. तभी दोनों पक्षो में मारपीट शुरू हो गई और कई लोग जख्मी भी हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार से समझौता करवा दिया है और अब फिर से शादी शुरू हो गई है.


फिलहाल, दुल्हन ने ऐसी हरकत क्यों की इसका जवाब परिजनों और पुलिस तक के पास नहीं है. सोशल मीडिया में जयमाला का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने इस पर जमकर ठहाके लगाए और फनी कमेंट्स कर रहे है. दरअसल, पति-पत्नी में अमूमन नोंकझोंक देखने को मिलती है, मगर शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन के बीच ऐसी घटना देखकर हर कोई हैरान है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.