दिबियापुर,औरैया।
सहार ब्लॉक की ग्राम पंचायत तैयापुर के मजरा ललू का पुरवा में कोई सड़क या खड़ंजा न होने के कारण मजरे का विकास कार्य आज तक अधर में लटका हुआ है यह मजरे में रहने वाले लोगो की बदनसीबी है, कि आज तक किसी जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान ने इस जटिल समस्या को गंभीरता से नहीं लिया।मजरे के लोगो का कहना है कि बरसात में जगह जगह केवल मिट्टी से बनी यह सड़क इतनी बदहाल हो जाती है कि लोगो को अपने घरों तक पहुंचने से पहले सौ मीटर पहले ही अपने वाहनों को खड़ा करना पड़ता है।इस कच्ची सड़क पर जगह जगह इतने गहरे गड्ढे हो चुके है कि कई बार साइकिल और बाइक सवार गिरकर चुटहिल भी हो चुके है। मजरे के लोगो में राजेंद्र सिंह,महेंद्र सिंह, मुकेश, समरवीर,विश्वनाथ आदि ने शासन प्रशासन से शीघ्र ही सड़क को आरसीसी कराने की मांग की है।