Breaking Ticker

अजय देवगन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी की एक प्यारी तस्वीर शेयर (Ajay Devgn Post) की है। साथ ही बेहद खास कैप्शन के जरिए न्यासा को जन्मदिन

 मुंबईबॉलीवुड के पावर कपल अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgn) जबरदस्त सुर्खियों में रहती हैं। न्यासा ने भले ही अबतक बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है, लेकिन वो अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स और वायरल तस्वीरों-वीडियोज की वजह से खूब लाइमलाइट बटोरती हैं। बताते चलें कि 20 अप्रैल 2022, बुधवार को न्यासा अपना 19वां बर्थडे सेलिब्रेट (Nysa Devgn Birthday) कर रही हैं। इस खास मौके पर उनके फैंस और कपल के फ्रेंड्स, स्टारकिड को जन्मदिन की बधाइयां (Happy Birthday Nysa Devgn) देते देखे जा रहे हैं। वहीं, पापा अजय ने भी स्पेशल पोस्ट के जरिए बेटी के जन्मदिन को काफी खास बना दिया है।



अजय देवगन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी की एक प्यारी तस्वीर शेयर (Ajay Devgn Post) की है। साथ ही बेहद खास कैप्शन के जरिए न्यासा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते नजर आए हैं। लाडली की पिक्चर को पोस्ट करते हुए एक्टर ने लिखा है,'हे बेटी, तुम खास हो। आज कल हमेशा। जन्मदिन मुबारक हो न्यासा। 


https://www.instagram.com/p/CcjsWXQpCwS/?igshid=YmMyMTA2M2Y= 

HAPPY BIRTHDAY

 आपके पास होने का सौभाग्य।' तस्वीर पर गौर फरमाएं तो इसमें न्यासा ब्लैक टॉप और ब्लू डेनिम जींस पहने कैमरे की तरफ निहारती बेहद खूबसूरत लग रही हैं। 

अजय देवगन का ये बेटी स्पेशल पोस्ट इंटरनेट पर आते ही छा गया है, और लोग इसे लाइक करते हुए बेहतरीन प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,'ये बिल्कुल काजोल की जिरॉक्स कॉपी हैं।' दूसरे ने लिखा,'पापा का प्यार हो तो ऐसा।' ऐसे ही बाकी यूजर्स भी कमेंट सेक्शन में 'हैप्पी बर्थडे' लिखते हुए हार्ट और लव वाला इमोजी ड्रॉप करते नजर आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CcjsWXQpCwS/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

बताते चलें कि अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रनवे 34’ (Runway 34) के प्रमोशन में बिजी हैं। एक इवेंट के दौरान मीडिया ने अजय से ये सवाल पूछा कि आपकी लाडली बेटी न्यासा कब बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगी। इसपर अजय ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि न्यासा क्या करना चाहती है। मुझे बस इतना पता है कि इस समय वो एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं दिखाती है। हालांकि कभी भी उनका मन बदल सकता है। फिलहाल वो विदेश में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है।' बता दें न्यासा अभी स्वीटजरलैंड के Glion Institute of Higher Education में इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी की पढ़ाई कर रही


https://www.instagram.com/p/CcjsWXQpCwS/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.