Breaking Ticker

औरैया पुलिस का सराहनीय कार्य पुलिस अधीक्षक ने 2 परिवारों को मिलाया अभी देखें

 UP: auraiya 

Up पुलिस का सराहनीय कार्य 


पुलिस अधीक्षक औरैया abhishek  वर्मा । के निर्देशन में थाना महिला पुलिस के सदस्यों द्वारा प्रोजेक्ट नई किरण के तहत आपसी मतभेद में बिछड़े 02 परिवार का पुनर्मिलन कराया गया। प्रोजेक्ट नई किरण एक पहल है,जिससे पारिवारिक मतभेदों को कानूनी उलझनों से बचाया जा रहा है।

*औरैया*



 नई किरण के तहत महिला थाना औरैया में सुने गये पारिवारिक मामले 2 परिवार एक साथ रहने के लिए राजी हुये,


 नई किरण के तहत महिला थाना औरैया में सुनी गई पारिवारिक समस्याएं,


 आपको बता दें एसपी के निर्देश पर प्रोजेक्ट नई किरण के तहत प्रत्येक रविवार को महिला थाना औरैया में पारिवारिक मामले को सुन पति पत्नी के बीच उपजे आपसी विवाद को खत्म कराया जाता है ,


आज भी महिला थाना प्रभारी प्रीति सेंगर व उनकी टीम के द्वारा शहर स्थित महिला थाना औरैया में पारिवारिक मामले सुने गए।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.