Breaking Ticker

18 साल से अधिक आयु वाले 10 april से को बेड का टीकाकरण ले सकते हैं

 नई दिल्ली। सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने की दिशा एक और कदम बढ़ाते हुए 10 अप्रैल से सभी वयस्कों को कोविड टीके की प्रीकॉशंस खुराक लेने की अनुमति देेने का फैसला किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि 10 अप्रैल, रविवार से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग निजी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड का तीसरा टीका ले सकेंगे।

यह टीका दूसरा कोविड टीका लेने के नौ महीने के अंतराल पर लिया जा सकेगा। मंत्रालय ने कहा कि कोविड का पहला टीका और दूसरा टीका तथा अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं और 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को तीसरा टीका पूर्व की भांति सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध होगा।

सरकार ने कहा है कि देश में 15 वर्ष से अधिक आयु की 96 प्रतिशत आबादी को कोविड का कम से कम एक टीका लगा चुका है। इसके अलावा इसी वर्ग में 83 प्रतिशत आबादी को कोविड के दोनों टीके लग चुके हैं।

सरकार ने कहा है कि देश में 15 वर्ष से अधिक आयु की 96 प्रतिशत आबादी को कोविड का कम से कम एक टीका लगा चुका है। इसके अलावा इसी वर्ग में 83 प्रतिशत आबादी को कोविड के दोनों टीके लग चुके हैं।



Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.